26.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

48 बार 10वीं फेल होने वाले विश्वरिकार्ड धारी ताऊ इस बार हुए पास #Realviewnews

जरूर पढ़े

सबसे ज्यादा बार 10वीं फेल होने का विश्व रिकार्ड बनाने वाले 85 वर्षीय शिवचरण ने बिना 10वीं पास किये शादी नही करने का लिया था प्रण, देखें डिटेल में 

राजस्थान के अलवर के रहने वाले 85 साल के शिवचरण यादव 10वीं पास होने के जुनून के लिए जाने जाते हैं. इस साल उनका ये जुनून पूरा भी हो गया. इन्होंने शपथ लिया है कि ये जबतक 10वीं पास नहीं करेंगे तबतक शादी नहीं करेंगे. इस बार कोरोना की वजह से बगैर परीक्षा दिए वह पास हो गए हैं.48 बार फेल होने वाले शिवचरण इस साल 10वीं पास हो गए. अलवर जिले के रहने वाले शिवचरण राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन के लिए एक मिसाल हैं. उन्होंने तय कर रखा था कि वह जबतक पास नहीं होंगे शादी नहीं करेंगे.उनका कहना है कि उम्र मायने नहीं रखती है. वह पहली बार 1968 में 10वीं की परीक्षा में बैठे थे. वह फेल हो गए. इसके बाद से हर बार वह किसी में पास होते तो किसी में फेल हो जाते. गणित-विज्ञान में अच्छे नंबर मिलते तो हिंदी-अंग्रेजी में फेल हो जाते. यह लगातार हो रहा था.

साल 1995 में वह पास होने की कगार पर पहुंच गए थे. लेकिन, इस बार गणित में वह फेल हो गए. उस बार वह ट्यूशन भी पढ़े थे. वह अपने पैतृक आवास पर अकेले ही रहते हैं. उनका जीवन सरकार की तरफ से मिलने वाले वृद्धा पेंशन और मंदिर से मिलने वाले प्रसाद से ही उनका जीवन चलता है ।

इस साल कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया कि बोर्ड परीक्षा में कोई भी स्टूडेंट फेल नहीं होगा. इसका फायदा शिवचरण को भी मिला और वह पास हो गए. अपने पास होने से उन्हें बहुत खुशी है.

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This