सबसे ज्यादा बार 10वीं फेल होने का विश्व रिकार्ड बनाने वाले 85 वर्षीय शिवचरण ने बिना 10वीं पास किये शादी नही करने का लिया था प्रण, देखें डिटेल में
राजस्थान के अलवर के रहने वाले 85 साल के शिवचरण यादव 10वीं पास होने के जुनून के लिए जाने जाते हैं. इस साल उनका ये जुनून पूरा भी हो गया. इन्होंने शपथ लिया है कि ये जबतक 10वीं पास नहीं करेंगे तबतक शादी नहीं करेंगे. इस बार कोरोना की वजह से बगैर परीक्षा दिए वह पास हो गए हैं.48 बार फेल होने वाले शिवचरण इस साल 10वीं पास हो गए. अलवर जिले के रहने वाले शिवचरण राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन के लिए एक मिसाल हैं. उन्होंने तय कर रखा था कि वह जबतक पास नहीं होंगे शादी नहीं करेंगे.
उनका कहना है कि उम्र मायने नहीं रखती है. वह पहली बार 1968 में 10वीं की परीक्षा में बैठे थे. वह फेल हो गए. इसके बाद से हर बार वह किसी में पास होते तो किसी में फेल हो जाते. गणित-विज्ञान में अच्छे नंबर मिलते तो हिंदी-अंग्रेजी में फेल हो जाते. यह लगातार हो रहा था.
