रिपोर्ट – कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, (जौनपुर) । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता रविवार को नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज, जौनपुर मे संपन्न हुई। जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु दो टीमें श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर की हैं।

उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से प्रति वर्ष 10 से 17 वर्ष के छात्र-छात्राओं को नवाचार के लिए मंच उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष जिले के 20 विद्यालयों की कुल 121 टीमों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता आगामी 23, 24 व 25 जनवरी को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
इंटर कालेज समोधपुर की तरफ से प्रतिभाग करने वाली 7 टीमों में 2 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चुना गया है। सीनियर वर्ग में रिया मिश्रा को तथा जूनियर वर्ग में रिया अग्रहरि को चुना गया है। कालेज की टीमों की इस उपलब्धि को प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’, टीम के मार्गदर्शक प्रवक्ता भौतिक विज्ञान धर्मदेव शर्मा, डॉ अजय सिंह, प्रधानाचार्य विनोद सिंह तथा विनय तिवारी ने मेहनत का प्रतिफल बताया।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
