रीयल व्यू न्यूज, डेस्क । असम में बारपेठा से मानवता को शर्मसार करदेने वाली घटना सामने आयी है। जहां स्थानीय पंचायत में तैनात एक महिला कर्मचारी को दबंगों ने उसके कार्यालय में घुसते हुए नंगा किया । इस दौरान गुस्सायी भीड़ ने महिला को लात घूंसों से पीटा । बेकाबू भीड़ ने उसे जूतों का माला पहनाते हुए यह आरोप लगाया की उक्त पंचायत कर्मी महिला काफी भ्रष्ट एवं अनाचार में लिप्त है । इसने गरीबों के आवास एवं विकास के पैसे को पात्रों से कमीशन के तौर पर लेलिया है । उग्र ग्रामीणों को मौके पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने भी रोकने की जहमत नही उठायी। जहां महिला को मारपीट एवं नग्न कर जूतों की माला पहनायी गयी। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है ।