शाहगंज, जौनपुर । बुधवार सुबह को शाहगंज नगर में एक गौवंश गंभीर रूप से घायल था लगातार रक्त बहाव से पशु अनियंत्रित हो गया था जिसकी सूचना अध्यक्ष अक्षत अग्रहरी को लोगो ने दी। उसके बाद वाहिनी के समर्पित कार्यकर्ताओ ने मोहल्ले के लोगो से सहयोग लेते हुए बिना किसी खौफ के पशु को सड़क पर लेटा करके पशु का दवा-पट्टी किया गया। जिसके बाद नगर अध्यक्ष ने सैफ को सूचना देने और सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। और अंसारी मेडिकल-गुप्ता मेडिकल को दवा-पट्टी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।