शाहगंज, जौनपुर । बल्लभगढ़ में कालेज के सामने युवती को गोली मारने कि घटना से पूरे देश में उबाल हैं । जगह जगह लभ जेहादियों के प्रति लोगों में आक्रोश हैं । इसी क्रम में हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा शाहगंज में निकिता तोमर के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की गयी । उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष अक्षत अग्रहरी,हिमांशु यादव जिलाउपाध्यक्ष, अभय सिंह जिलामंत्री,भनेश्वर मोदनवाल,शेखर संदीप सिंह,रणवीर साहू,हनि यादव, ईशान,श्रीश अग्रहरी,विशाल,आकाश, पवन, शिवम,रोमिल,प्रदीप यादव समेत आदि सदस्य मौजूद रहे।
चोरों ने हैंड पम्प मोटर सहित हजारों का सामान किया पार
शाहगंज, जौनपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इमरान गंज बाजार में चोरों ने मंगलवार की रात घर में घुस कर हैंडपंप व मोटर सहित बक्से में रखे कीमती सामान सहित हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब बारह बजे इस्तियाक अहमद पुत्र इदरीश निवासी इमरान गंज सबरहद के घर में घुस कर हैंड पंप मोटर सहित बक्से में रखे कपड़े और कीमती सामान चोर उठा ले गए सुबह इसकी जानकारी होने पर परिवार वालो के होश उड़ गए। इसकी जानकारी कोतवाली में दी गई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]