धूमधाम से मनाया गया संत कीनाराम का 423 वां जन्मोत्सव
पूर्व सांसद धनंजय सिंह व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू ने भी किया पूजन अर्चन
डोभी, जौनपुर ।स्थानीय क्षेत्र के हरिहरपुर में बृहस्पतिवार को गोमती के किनारे स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 423 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर उनकी प्राचीन तप:स्थली हरिहरपुर मठ पर कीनाराम बाबा की मूर्ती का अनावरण सर्वेस्वरी समूह के संरक्षक एवं राजघाट पड़ाव , वाराणसी के पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम जी ने पूरे विधि विधान से किया । तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन से ही बाबा के भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी । जौनपुर के पूर्व सांसद व जनता दल यूनाइटेड के महासचिव धनंजय सिंह , एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिन्सू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बाबा कीनाराम की मूर्ती पर पुष्पहार अर्पित कर जनकल्याण की अर्चना की ।
उल्लेखनीय है कि आज से चार सौ वर्ष पूर्व उत्तर भारत के सिद्ध संत बाबा कीनाराम काशी से चलकर हरिहरपुर आएं थे । ग्राम कोलाहल से दूर निर्जन के नीरव एकांत में गोमती के किनारे पर उन्होंन अघोर साधना की धुनी बड़े यत्न से जलाई थी । तब से लेकर आज तक यह धुनी अघोर ‘ अघोरानाम परो मंत्रम , नास्ति तत्वमं गुरु परं ‘ की अखंड धुनी के रूप में जल रही है । यहां बाबा पर बाबा की दिव्य समाधि के साथ उनकी परंपरा के तमाम छोटे बड़े संत महात्माओं की समाधि स्थापित है । कालांतर में यह स्थान काफी दिनों तक उपेक्षित भी रहा । भ्रष्ट नौकरशाही की उदासीनता के कारण कुछ भू-लोलुप लोगों की कुदृष्टि इस स्थान पर भी पड़ गयी । उन्होंन ने मठ की जमीन पर कब्जा कर लिया । संतों -महात्माओं का कोप साधारण मनुष्य कहां झेल पाता है , इसी का परिणाम हुआ की कई लोगों ने बाबा की जमीन छोड़ना शुरू कर दिया । धनंजय सिंह , एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिन्सू व विनय प्रताप सिंह के सम्लित प्रयास से अब यहां बाउण्ड्रीवाल एवं नाली का निर्माण कराया गया है । मूर्ती का अनावरण करने आएं गूरूपद संभव राम जी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों सहित सभी भक्तों से अपेक्षा करता हूं कि मृत्यु की भयायवता से बचने का एकमात्र रास्ता सदवृत्ति है । ईश्वर कि भक्ति और संत की शक्ति में आस्था ही आनंद कि प्राप्ति कराती है । निश्चय ही यह भूमि दिव्य है । इस स्थान की रमणीयता पुनः स्थापित की जाएगी । अतः सभी लोग सेवाभाव से जुट जाय ।
आरती पूजा के साथ दर्शन को आएं सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर सभी सदस्यों के साथ पूर्व सांसद धनंजय सिंह , एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिन्सू , विनय प्रताप सिंह , डा .सुरेश सिंह , सूचना मंत्री पारस यादव , पूर्व प्रधान शिवबालक यादव , ब्रजेश सिंह , वारीन्द्र पाण्डेय ,एडवोकेट आशीष सिंह , दारोगा सिंह , ओमप्रकाश सिंह , पृथ्वीपाल सिंह आदि उपस्थित रहे । मठ के व्यवस्थापक गोपाल उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।