सड़कों पर अड़े बेसहारा गोवंश दें रहे दुर्घटना को आमंत्रण

केराकत में पानी टंकी के पास बीच सड़क पर बैठे पशु 

केराकत ,जौनपुर। बेसहारा गोवंश को आश्रय देने के लिए सरकार ने कई योजना बनाई किंतु उसे सही ढंग से अमल कराने में जिम्मेदारों की उदासीनता आम लोगों की परेशानी का कारण बन गया है । जी हां हम बात कर रहे है छुट्टा पशुओं की जो अस्थाई गौशालाओं में शरण नही पाकर सड़कों पर आवारा घूम रहे हैं। जो आए दिन दुर्घटना का कारण बनने के साथ साथ किसानों की खड़ी फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। इस समस्या के निस्तारण के लिए योगी सरकार ने बाकायदा न्याय पंचायत स्तर पर बेसहारा गोवंश आश्रय खोलवाकर पशुओं के भूसा , हरा चारा , खली चोकर , के साथ सप्ताह में एक दिन गुड़ देने के लिए पैसा हर साल बजट में दें रहे हैं। किंतु भ्रष्टाचार के अजगर गोवंश के चारा पानी पर भी कुंडली मार कर बैठ गए हैं। बताते चलें की केराकत व डोभी ब्लाक के अंतर्गत दर्जनभर अस्थाई गोशाला खोले गये हैं। इन गोशालाओं में बेसहारा पशुओं की देख रेख हेतु पैसा ,चारा पानी व पशुओं के इलाज आदि सभी की व्यवस्था की गयी है। तो आखिर सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंश किसके हैं? इस सवाल के जवाब में सरकार ने बाकायदा समाधान देते हुए ब्लाकों पर बेसहारा पशुओं को गोशाला तक पहुंचाने के लिए पशु वाहन भी दिया है। लेकिन अनियमितता की भेंट चढ़ी यह योजना जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण कागजों में दम तोड़ रही है। वही सड़कों पर अड़ी जमाए पशु आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। खबरों के माध्यम से इस समस्या के प्रति लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।