
डोभी, जौनपुर । क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में चल रहे बहुप्रतीक्षित स्व. शिवाजी पाण्डेय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन काफी रोमांचक रहा । इस दौरान 20 – 20 ओभर के फाईनल मैच में आजाद स्पोर्टिंग क्लब बहेरी गाजीपुर, दानगंज स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी , के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनें उतरी बहेरी की टीम के शुरुआती विकेट लेना दानगंज के बालरों के लिये काफी आसान रहा । लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को कुछ देर संभाले रखा । अंतिम में बल्लेबाजी करनें आए चिल्लू ने संभलकर खेलते हुए दानगंज की टीम कों 82 रनों का लक्ष्य दिया ।

जवाब में उतरी दानगंज की टीम ने बैटिंग द्वारा अच्छा खेल दिखाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य कों आसानी से चेस करते हुए मैच कों अपने पक्ष में कर लिया । मैन आफ दी मैच विवेक को व मैन आफ दी सीरीज श्याम यादव को मिला । वहीं फाईनल मैच के अम्पायर आलोक दूबे व अशोक कुमार यादव की सूझबूझ को भी लोगों ने खूब सराहा ।
पुरस्कार वितरण करते हुए बाबा बेलनाथ स्पोर्टिंग क्लब हरिहरपुर द्वारा खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया । वहीं स्व. शिवाजी पाण्डेय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक रोहित पाण्डेय व गोलू दूबे ने सबका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रमेश दूबे, भुवन श्रीवास्तव, वारीन्द्र पाण्डेय, ब्राजील पाण्डेय, विजय पाण्डेय डा. जितेंद्र, अनिल, अशोक पंकज, बंटी, सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहें । समापन मैच के मुख्य अतिथि डा. रितेश पाण्डेय ने विजेता टीम कों अपनी तरफ से 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व विजेता ट्राफी प्रदान किया । कमेटी की तरफ से उप विजेता टीम कों विशिष्ट अतिथि डा. जितेंद्र पाण्डेय ने 51 सौ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया । वहीं पूरे मैच के दौरान अपनी कमेंट्री से विशाल पाण्डेय ने समा बांधे रखा ।
विज्ञापन
रियल व्यू न्यूज के सभी पाठकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
शिवबालक यादव, ग्रा. प्र. हरिहरपुर, डोभी, जौनपुर ।
