लालगंज (आज़मगढ़) । लालगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवीकाओं ने चायनिज दीपक एवं झालर का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी दीपक अपनाने की अपील की। लालगंज में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवीकाओं नाज़रीन, मन्तशा, मिस्बाह , रुकैया, सृष्टि एवं रूबी गौंड़ इत्यादि ने चायनिज दीपक व झालर का बहिष्कार कर लोगों को स्वदेशी मिट्टी के दीपक का प्रयोग करने की अपील की तथा महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉक्टर शिला मिश्रा, पत्रकार प्रभात सिंह, पत्रकार अनिल सिंह,पत्रकार अखिलेश कुमार मिश्र आदि को मिट्टी का दीपक भेंट कर लोगों को जागरूक करने का प्रण भी लिया। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ आशीष सिंह, अखिलेश सिंह , अनन्त यादव सहित महाविद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने भी जताया विरोध
लालगंज, आजमगढ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज नगर इकाई द्वारा चाइनीज वस्तुओं को फूंककर विरोध जताया गया एवं लालगंज कस्बे के दुकानदारों एवं आम जन मानस से चीनी वस्तुओ का उपयोग न करने की अपील किया गया ।इस अवसर पर शिवम संगठन मंत्री आजमगढ़, प्रज्ञान राय नगर मंत्री, प्रतीक राय सह मंत्री दिनेशराय एस एफ डी प्रमुख , विनय राय, अमन मीडिया प्रमुख, गौतम राय एस एफ डी प्रमुख, रोहित सिंह, सूरज पांडे , सनी सरोज ,अमन राय आदि लोग मौजूद रहे।