रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि ।
शाहगंज । जेसीआई शाहगंज शक्ति के तत्वावधान में ग्राम सदरूद्दीन पुर में बच्चों के साथ मनाया गया क्रिसमस डे। सैंटा क्लॉस ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए साफ सफाई से रहने का संदेश दिया और उन्हें ढेर सारी मिठाइयाँऔर चॉकलेट्स खिलाकर उनके साथ खूब मस्ती की।
अध्यक्षा अनुपमा अग्रहरि ने बताया कि बच्चे सैंटा क्लॉस को अपने बीच पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए इस मौके पर सचिव कुसुम जायसवाल ,एकता नीलम, ज्योति मिश्रा, विवेक गुप्ता, घनश्याम एवं राकेश मौर्य आदि उपस्थित रहे ।अंत में कार्यक्रम संयोजिका संगीता जायसवाल प्रबंधक (डिवाइन लाइफ किड्स स्कूल )ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन