खुटहन ( जौनपुर) । बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र के लोनियापट्टी और बनुआडीह गांवों में मनरेगा से कराए जा रहे तालाबों के सौन्दरीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें एक जगह पानी न डाले जाने से सूखने की कगार पर पहुंचे पौधो व मखमली घासो को देख वे भड़क गए। उन्होने प्रधान को कड़ी हिदायत दिया कि यदि पानी के लिए पौधे सूखे तो यह उनकी बड़ी लापरवाही मानी जायेगी। इसकी भरपाई भी उन्हीं से करायी जायेगी।शाहगंज राजमार्ग पर लोनियापट्टी गांव में तालाब सौंदरीकरण का काम समाप्ति की ओर है। यहां लगायी गई मखमली घास और पौधो में पानी न डाले जाने से वे मुर्झाए से दिखने लगे। जिसे देख बीडीओ ग्राम प्रधान जयसिंह चौहान पर भड़क गए। खुद खड़े होकर पौधो को सिंचित कराया। आगे के लिए प्रधान को सचेत किया। उसके बाद वे इसी राजमार्ग पर बनुआडीह तालाब का निरीक्षण करने पहुंच गए। जहाँ कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी मखमली घास न लगाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ग्राम प्रधान बाबूलाल यादव और सचिव को आज ही हर हाल में देर शाम तक घास लगवाने का निर्देश दिया।