केराकत, जौनपुर । गत शनिवार और रविवार की रात चोरों के गिरोह ने बाँस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ कर कई कमरों से 12 लाख रुपये से अधिक के जेवरात पार कर दिए।घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनियरा की है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। डाग स्क्वायड की टीम व फोरेसिंक टीम ने भी जांच की। लेकिन तत्काल कुछ सुराग़ हाथ नहीं लग पाया।
( खेत में खाली पड़ी आभूषण की पेटियां )
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी जयप्रकाश यादव अपने परिजनों के साथ रात में खा पीकर बरामदे में सो गये। सुबह उठे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और अन्दर आलमारी में से बाक्स गायब है। चोरी की सूचना पर जयप्रकाश के घर में खलबली मची तो पता चला कि बगल में उनके चाचा सुफेर यादव के भी कमरे का ताला टूटा है और उनके घर में से भी बाक्स गायब है। चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की छानबीन की, डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, डाग घर से एक किमी दूर एक गन्ने के खेत में पहुंचा जहां टूटा हुआ बाक्स मिला लेकिन सामान गायब थे। उसके बाद डाग वहीं गोल गोल घूमने के बाद लौट आया।
सुफेर यादव रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहते है। पीड़ितों के अनुसार सोने का एक हार, दो झुमका, 13 अंगुठी, मंगलसूत्र, मांगटीका, कर्णफूल, छह सोने की चेन, सोने के कंगन, नथिया, दो जोड़ी झाला, आयरन, चांदी के आठ जोड़ी पायल, पायजनी, कमरबन्द, मीना, तोड़ा, तालीपीन, क्लीच, हंसुली, कड़ा चोरों के हाथ लगा। जिसका कुल मूल्य लगभग 12 लाख रूपया है।