
किसी को अनुचित लाभ उठाने की नही होंगी अनुमति : डीएम
डोभी , जौनपुर । बुधवार दोपहर 12 बजे ब्लाक सभागार मे लोगो को संबोधित करते हुए सीडीओ अनुपम शुक्ला ने पंचायत चुनाव की नियमावली व निष्पक्ष चुनाव कराने पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा की प्रदेश में योगी सरकार की मंशा है कि पूरे प्रदेश में साफ – पाक एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाये । जिसपर कार्य करते हुए जौनपुर जिलाधिकारी का आदेश है कि किसी भी व्यक्ति कों अनुचित लाभ उठाने का कत्तई परमिशन नहीं होगा । सीडीयो ने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति चुनाव को गलत ढंग से प्रभावित करेगा तो उसपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । सरकारी गाईडलाईन के अनुसार ही जिले मे पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाएगा ।
इसी क्रम में एडीएम ने भी कहा कि किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को पंचायत चुनाव प्रभावित करने की अनुमति नही दी जाएगी । हमारा उद्देश्य होगा कि स्पष्ट मतदान हो जिसमें लोग बिना किसी जोर जबरदस्ती के मतदान करें ।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी निवर्तमान प्रधान, आगामी पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों सहित सैकड़ों लोगो ने सहभाग किया । कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक सभागर मे बीडीओ डोभी रामदरस चौधरी के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर सीडीओ व एडीएम सहित केराकत तहसील के एसडीएम सत्यप्रकाश पाठक, एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश शुक्ला व ब्लाक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें ।
विज्ञापन
विजय यादव, बाँवरिया ।
ग्रा. व पो. हरिहरपुर, वि.ख. डोभी, जौनपुर ।