डोभी, जौनपुर ।वित्तीय वर्ष 2019 – 20 के कायाकल्प योजना मे पूर्वांचल मे प्रथम और प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करनें वाली डोभी सीएचसी पर रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार ने कहा कि कायाकल्प योजना में हर बार अव्वल आने वाले डोभी सीएचसी को रोल माडल के तरह से स्वीकर कर पूरे जनपद के अन्य सीएचसी को भी इसी तरह से विकसित करनें की प्रेरणा दी जाएगी । कार्यक्रम में चिकित्सालय के 41 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही 5 वार्डों के वातानुकूलित कक्षों का उद्घाटन भी किया गया । इस अवसर पर नोडल अधिकारी कायाकल्प डा. सत्यनारायण हरिश्चंद्र, एरिया डिप्टी सीएमओ डा. आर. के सिंह, अजय प्रकाश सिंह केडी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें । अथितियों का स्वागत डोभी सीएचसी के चिकित्साधिक्षक डा .एस के वर्मा एवं बड़े बाबू मनोज कुमार सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया ।