लालगंज, आजमगढ़ । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधौना क्षेत्र से जिलापंचायत सदस्य पद के भावी युवा उम्मीदवार की रियल व्यू न्यूज संवाददाता राहुल मिश्रा से बातचीत के दौरान सुनील ने कहा कि बचपन से उनके मन क्षेत्र के विकास का सपना था । उन्होंने कहा कि मै पेशे से तों एक वकील हूं परंतु मेरा उद्देश्य वकालत के साथ साथ जनता की सेवा करना है । सिधौना की जनता ही मेरे लिये भगवान है । मेरे मन में इस क्षेत्र के पिछड़ेपन कों खतम करने के साथ ही सिधौना का विकास करने का जुनून है । और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं ऐसा करने में सफल भी रहूंगा । राहुल मिश्रा से आगे बातचीत के दौरान सुनील यादव ने कहा कि वह जनता से यह अपील करते है कि वे किसी के बहकावे में ना आये । मैं युवा हूं मुझमें कुछ करने का जुनून है । मुझपर भरोसा करके अपना मत रूपी आशीर्वाद प्रदान करें !
विज्ञापन
सिधौना की जनता करें पुकार,
सुनील यादव हों अबकी बार !
सिधौना क्षेत्र से युवा कर्मठ एवं जनप्रिय जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी सुनील यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
