रिपोर्ट – संजय गुप्ता चंदवक, जौनपुर । अपनी व्यवस्था एवं खूबसूरती के लिए पूरे जौनपुर जनपद में पहला स्थान रखने वाली डोभी सीएचसी के सम्मान में एक और ताज जुड़ गया है । सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र डोभी को कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में 89.2% अंकों के साथ प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त हुआ है । जिसके लिए स्वास्थ केंद्र के कर्मचारियों, अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान कुल सैंतीस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, अधीक्षक डॉ एस के वर्मा, बड़ेबाबू मनोज सिंह,डाक्टर अशोक सोनकर, प्रिंस मोदी, मोहम्मद इस्लाम, मेवालाल, कैलाश राम, पंकज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।