रिपोर्ट – वारीन्द्र पाण्डेय
केराकत, जौनपुर । स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा अजोरपुर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मछलीशहर सांसद बी.पी. सरोज ने फिता काटकर किया । कार्यक्रम के सम्बोधन में सांसद ने पार्टी के नीतियों पर चर्चा की । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार हमेशा गरीब कल्याण के विषय में सोचती हैं । उन्होने आगे अजोरपुर से ग्राम पंचायत मुरारा को जोड़ने वाली सड़क को बनवाने का आश्वासन दिया गया ।
उन्होने यह भी कहा कि इस सड़क के निर्माण से अजोरपुर और मुरारा की दुरी कम हो जाएगी । आगे उन्होने अपने प्रिय समर्थक संदीप द्विवेदी कों जिला पंचायत चुनाव में समर्थन देने की अपील की । सांसद का स्वागत भाषण ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय जी के द्वारा किया गया । ग्राम प्रधान जय प्रकाश राय ने बताया कि ग्राम पंचायत अजोरपुर में शौचालय, जल संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण कराया गया है ।
यह भी पढ़ें ! विधायक दिनेश चौधरी के प्रयास से डोभी में जिलाधिकारी ने लगाया चौपाल #Realviewnews
इस मौके पर कुटीर पी.जी.कालेज चक्के जौनपुर के प्रबंधक डा० अजयेन्द्र दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष केराकत जूही सिंह, मण्डल अध्यक्ष केराकत संजय सिंह, मण्डल महामंत्री केराकत पिंकु गुप्ता, आईटी विभाग केराकत अखिलेश मौर्या, कीर्तिमान सिंह एवं सभी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संदीप द्विवेदी ने किया ।
विज्ञापन


उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु