खुटहन( जौनपुर) । क्षेत्र के पिलकिछा, डिहियां, उसरौली, सौरइयाँ, फिरोजपुर,गांव में रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें सामिल हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि महापर्व खिचडी़ पर सह भोज कार्यक्रम का आयोजन समाज में परस्पर प्रेम,सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देता है| भोज में मुख्य रूप से नरेंद्र उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख यादव, बंश बहादुर पाल, अजित कुमार सिंह प्रह्लाद गुप्ता, बृजेश सिंह,श्री प्रकाश तिवारी व पार्टी के सेक्टर संयोजक मौजूद रहे|
अबूझ हालत में लगी आग से दो भाइयों के छप्पर का आशियाना राख
खुटहन ( जौनपुर) ।धमौर खास गांव में रविवार की दोपहर अबूझ हालत में लगी आग से दो भाइयों का रिहायशी छप्पर व उसमे रखा हजारों के मूल्य का गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणो के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
गाँव निवासी क्रांतिलाल प्रजापति और उनके सगे भाई मोहन लाल प्रजापति अपनी आबादी की जमीन में छप्पर रख उसी में परिवार संग गुजारा करते थे। रविवार की दोपहर दोनों परिवारो के सदस्य खेत में काम करने चले गए। तभी क्रांतिलाल के छप्पर में आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग बढ़ते हुए उनके भाई के छप्पर तक पहुंच गयी। ग्रामीणो के जुटने तक दोनों छप्पर व उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। अगलगी में 80 हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है। दोनों अग्नि पीड़ित बहुत गरीब है। उन्हें आज तक सरकारी आवास मयस्सर नहीं हो सका।