प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है : कुलपति
बदलापुर, जौनपुर । भारतीय संस्कृति की जिवन्तता लोक कला के 64आयाम तथा 6 ललितलोक कलामों से जीवित है महाविद्यालय की बेटियों ने जिन 6कलाओ को दर्शा या देखने से महाविद्यालय की संस्कृतियों का बोध कराती है बेटियां हृदय की प्रतिक है तो बेटे मन के यही समाज की संस्कृति है कोई विद्वान अपने को विद्वान नहीं कहता है जो कहता है वह विद्वान होता ही नहीं ठोकरें इन्सान कोचलना सिखाती है गुरू एवं महाविद्यालय गुरू कुल ऋषि उपवन होते है जो इस उपवन सेनिकलता है वह अपने अभिषेक को प्राप्त करता है हम सभी प्रबुद्ध जनों गुरू जनों पत्रकार बंधुओं बेटे और बेटियों प्रबनधक प्राचार्य की आभारी हूं ।
उक्त बातें प्रो निऀमला एस मौर्य कुलपति वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बतौर मुख्य अतिथि
सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के वार्षिकोत्सव समारोह में कही इसके पूर्व उन्होने सस्थापक प्रवेश द्वार का उदधाटन उनकी। प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं अमर शहीद सल्तनत बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात्। सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्र ज्जवलित किया । जिसके बाद एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने कर्नल सजल जैन के कुशल नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसमें मेजर डा० विमलेश पांडेय, सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित तिवारी, अनुज गिरी, अंतिमा यादव, राहुल सरोज ने सहभागिता निभाया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया बालिकाओं ने स्वागत गीत नृत्य लोक कलाओं की सराहनीय प्रस्तुतिआए हुए आगंतुको का मन मोह लिया। विधालय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मिति चिन्ह अगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
विज्ञापन

प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।
जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।
