रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । 14 जनवरी मकर संक्रांति के पुनीत पर्व पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजगौरव पीजी कॉलेज के परिसर में समाजिक सद्भाव के तहत सहभोज कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोग पंगत में बैठ खिचड़ी खाये। बतौर मुख्य अथिति संघ के प्रान्तीय संयोजक नागेंद्र जी ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हम सबको आपसी एकता,अखंडता और सामाजिक समरसता मजबूत करने का संदेश देती है। विशिष्ट अतिथि अवधेश जी और सुरेंद्र जी ने कहा कि हिन्दुओं का यह त्योहार हमें सनातन धर्म का महत्व और सामाजिक सद्भाव को बल देताहै।
पूर्व प्रमुख रमेश सिंह ने कहा कि समाजिक सद्भाव व सामाजिक समरसता को कायम रखना ही पर्व का मूल उद्देश्य है। युवा नेता दिनेश कांत यादव ने कहा कि त्योहार एक बनो और नेक बनो का संदेश देते है। सहभोज में सैकड़ों लोगों ने पहुँचकर खिचड़ी का स्वाद चखा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल व संचालन अविनाश जी ने किया। इस मौक़े पर नरेंद्र उपाध्याय, श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ,प्रेमचंद तिवारी,बेचन पांडेय,नवनीत सिंह,जगदीश पांडेय,शशांक तिवारी,अन्नू दुबे,रंजीत सिंह गुड्डू, टंकू पाण्डेय, केशव तिवारी,आकाश सिंह,राजू सिंह, दिनेश यादव,हृदय सिंह,राहुल श्रीवाताव,आशुतोष तिवारी व उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
