रियल व्यू न्यूज, लखनऊ। जौनपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी दरोगा सिंह का शुक्रवार की देर रात लखनऊ के एक हास्पिटल में निधन हो गया। उन्हें विगत माह ब्रेन हैमरेज हुआ था। जिसका इलाज वाराणसी समेत लखनऊ में चल रहा था। दरोगा सिंह जौनपुर की पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेत्री कमला सिंह के देवर थे। दरोगा सिंह का डोभी क्षेत्र से बहुत लगाव था। वें हरिहरपुर में स्थित संत कीनाराम की तपोस्थली के सुंदरीकरण टीम के सदस्य रहे। वें अघोरेस्वर भगवान अवधूत राम के परम शिष्य गुरुपद संभव राम के भक्त थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही जौनपुर समेत डोभी क्षेत्र में उनके चाहनेवाले लोग शोक संतप्त हैं। लखनऊ से उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके जौनपुर आवास पर लाया जाएगा। जहां से देर शाम उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।उनके निधन पर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, डा.सत्यदेव सिंह, शुशील सिंह, वारीन्द्र पाण्डेय, गोपाल उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता, एडवोकेट आशीष देब सिंह, सर्वेश्वरी समूह जौनपुर शाखा के मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पड़ाव वाराणसी आश्रम के व्यवस्थापक पारस यादव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए भावान्जलि अर्पित कीया ।