39.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

समाजवादी पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – प्रकाश सेठ

वाराणसी ।  बजरडीहा छोटी पटिया में समाजवादी पार्टी युवजनसभा और व्यापार सभा का पद ग्रहण व कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व पार्षद वरुण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ थे । विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किसमिस गुरु , युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , व्यापार सभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव , व्यपार सभा कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा और नगर सचिव आलोक गुप्ता मौजूद रहे । पद ग्रहण में कन्हैया यादव को व्यापार सभा का कैण्ट विधानसभा उपाध्यक्ष , नईम अहमद , बबलू भारती को कैण्ट विधानसभा सचिव , गणेश सेठ , सेराजुद्दीन , मो0फिरोज , तौसीफ आलम उर्फ सोनू को कैण्ट विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । युवजनसभा कैण्ट विधानसभा सचिव के पद पर मो0 अली अब्बास , मो0 अकरम , खुर्शीद आलम मनोनीत किया गया । मुकेश कुमार , अच्छय लाल , मो0 शाहिद , सन्तोष गौड़ , सागर हुसैन को कैण्ट विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । अखलाक अहमद को युवजनसभा का वार्ड 48 बजरडीहा का अध्यक्ष बनाया गया । मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ ने कहा जिस तरीके से लगातार नौजवानों का जुड़ाव समाजवादी पार्टी की तरफ हो रहा है यह शुभसंकेत है । विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव लोहियावाहिनी लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किसमिस गुरु और युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा 2022 में सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए हम समाजवादियों ने कमर कस लिया है । इस जुल्मी सरकार के बिदाई का वक्त अब आ गया है । व्यापार सभा महानगर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव और व्यापार सभा कैण्ट विधानसभा अध्यक्ष अशरफ खा ने कहा इस सरकार में महिलाएं , व्यापारी , छात्र , नौजवान , किसान सब परेशान हैं । सरकार सभी मुद्दों और फेल है । अध्यक्षता करते हुए पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा भाजपा सरकार ने केवल विपक्ष के दमन को ही अपनी उपलब्धि समझा है जबकि जिनके उत्थान की जिम्मेदारी सरकार के कंधों पर थी वो तबका अब तक उपेक्षित है । कार्यक्रम में दीपक सेठ , वेदप्रकाश , अर्जुन कन्नौजिया ने भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । पद ग्रहण व सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से – पूर्व पार्षद वरुण सिंह , सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , वीरेन्द्र यादव , अशरफ खा , विनोद पाल , कन्हैया यादव , बाबू , तौफीक आलम सोनू , आलोक गुप्ता , संजय यादव , राजेश वर्मा गुड्डू , बाबा अली , सार्थक सोनकर , स्वपनील सोनकर सौरभ , रवि बिन्द भानु , ब्यूटी सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This