रिपोर्ट – रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गुरुवार के दिन बाबतपुर एयरपोर्ट से मछलीशहर जाते समय जलालपुर चौराहे पर पूर्व प्रदेश सचिव इंदु प्रकाश सिंह पमपम एवं समाजवादी पार्टी के जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष रमेशचंद्र साहनी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। स्वागतकर्ताओ मुख्य रूप से सुरेश यादव रत्नाकर चौबे जिला सचिव नन्दलाल पूर्व विधायक गुलाब सरोज समाज वादीपार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर अवध नरायन पाल मक्खन यादव विकास दूबे अरुण यादव अनिल यादव संजीव कन्नौजिया के आलावा हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
विज्ञापन

प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।
जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।


प्रशस्य जेम्स ( डा. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।