लालगंज (आजमगढ़ ) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सत्यभामा हास्पिटल बाई पास पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे गौरव रघुवंशी, अविनाश प्रजापति, सूरज पाण्डेय, अभिषेक यादव, आलोक, सौरभ, आकाश सहित कई लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी, डा.मनोज कुमार, गोरक्षा प्रांत प्रमुख सतीश राय, मंत्री सुरेश त्रिपाठी, डा.देबाशीष शुक्ला, गजेन्द्र सिंह, डा.विजय मौर्य, मधुसूदन चत्रुवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]