रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए मौके परमौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार केलिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कलेक्टर गंज मे ट्रक पर दाल लादकर खाली करने के लिए आया नागपुर से मध्यप्रदेश के रीवा जनपद के सहापुर थाना क्षेत्र के खटकरी गांव निवासी शनी कुमार ताम्रकर (20) पुत्र मुन्नालाल ताम्रकर नगर के कलेक्टर गंज स्थित मंडी में दाल खाली करवा रहा था पिकअप की चपेट मे आने से ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
दूसरी घटना के क्षेत्र के सुरिश गांव निवासी धनंजय सिंह (35) पुत्र हरि प्रसाद सिंह सुरिश मोड समीप असुंतलित होकर बाइक पलटने से बाइक सवार गंभीर रूपसे घायल हो गया मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने उपचार केलिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेभर्ती कराया ।