शाहगंज, जौनपुर । अत्यधिक खुशियों के साथ संस्कार भारती शाहगंज का “दीपावली आनन्द मिलन उत्सव” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रतिभा आर्य और विशिष्ट अतिथि सुजीत श्रीवास्तव ( प्रांतीय महामंत्री, संस्कार भारती काशी प्रांत ) जी रहें । कार्यक्रम अंकुर मिश्रा जी व विष्णु जी गौड़ की गरिमामय उपस्थिति में और उत्सव वाटिका परिवार के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । संस्कार भारती परिवार ने अपने सभी 105 सदस्यों के परिवारों के साथ मनोरंजक, ज्ञानवर्धक ,प्रतिस्पर्धात्मक, और संस्कारमय कार्यक्रम से वातावरण को आनन्ददायक किया । लोगों कों आगत अतिथियों और पूज्य संरक्षकों के आशीर्वचन से अभिभूत और फलीभूत होने का अवसर मिला, जिससे संस्था ने सभी का आभार व्यक्त किया है ।
इस कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती अनुपमा अग्रहरी, श्रीमती सीमा जायसवाल, अजेन्द्र जी, हनुमान जी, संजय जी ,अरविंद जी, अनिल जी ,प्रदीप जी ,रचित जी अमित जी ,रूपेश जी, राजकुमार जी आदि आदि गणमान्य उपस्थित रहे । आभार संयोजक आनन्द जी एवम् संस्थाध्यक्ष श्रवण ने किया ।