रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । सभ्य एवं शिक्षित होना सभी का अधिकार है। इस कथन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना अत्यंत जरूरी है। जहां समाज के पिछड़े व अल्पसंख्यकों को भी उच्च शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। इस दिशा में जौनपुर जनपद के अंतिम छोर पर स्थित डोभी क्षेत्र के कोपा पतरही में स्थापित आचार्य बलदेव पी.जी.कालेज मील का पत्थर साबित हुआ है। उक्त बातें मानव संसाधन विकास के उत्प्रेरक डा.प्रतीक पाण्डेय नें आचार्य बलदेव पी.जी. कालेज के स्थापना दिवस के मौके पर कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि अपने सीमित संसाधनों के सहारे इस विद्यालय नें अथक प्रयास करते हुए क्षेत्रीय विद्यार्थियों को समावेशी शिक्षा के साथ खेल कूद व स्वच्छ कैंपस देते हुए पठन पाठन कि उत्तम व्यवस्था स्थापित की है। विद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव नें अपने उदार व्यक्तित्व एवं लगनशीलता से शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकारों को बेहद सजगता से निभाते है । करोना काल में इन्होंने आनलाइन पढ़ाई के साथ गरीब जरूरतमंदों को आवश्यक सेवा उपलब्ध करायी थी । यह से पढ़ कर निकले सैकड़ों छात्र देश के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में अपनी सेवा अर्पित कर रहे हैं। बीएड बीटीसी बीए बीएससी सहित सभी कक्षाओं के लिए अलग अलग फैकेल्टीज बनाकर इन्होंने शिक्षा को बढ़ाने में अप्रतिम योगदान किया है। बलदेव पीजी कालेज नें डोभी को सस्ती व उत्तम शिक्षा का हब बना दिया ।
विज्ञापन