शाहगंज, (जौनपुर) । नगर के जेसीज चौक पर शनिवार की रात हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों ने चौक के बीच भगवा झंडा लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने संगठन के पदाधिकारियों से मिन्नत खुशामद करने के बाद देर रात झंडा हटवा दिया गया।
हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने बिजली विभाग को 11:00 बजे फोन करके पोल में करेंट उतरने की बात कहकर लाइट कटवाया।अंधेरे में चौक पर विशाल केसरिया झंडा लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।भारी संख्या में पुलिसबल चौराहे पर तैनात कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने वाहिनी के लोगों से बात करके कायदे कानून व शासन की गाइड लाइन का हवाला देते हुए झंडा हटाने की बात कही।मौके पर पहुंचे वाहिनी के जिला पदाधिकारी श्रीश मोदनवाल व प्रभारी निरीक्षक के बीच लंबी चर्चा होने के बाद रात ढाई बजे चौक से झंडा हटाया गया।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार शासनादेश के अनुसार है की कोई भी नई परिपाटी नहीं शुरु की जाएगी।नियम कानून का उलंघन करने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।