शाहगंज, (जौनपुर)। नगर के आजमगढ़ रोड स्थित एक मैरेज हाल में गुरुवार की सुबह आग लगने से लोगों में हड़कम्प मच गया। गुरुवार की सुबह आजमगढ़ मार्ग स्थित सुदामा मैरेज हाल के दूसरे तल पर स्थित एक रूम और एक स्टोर रूम से अचानक तेज धुंआ निकलता देख लोगों में खलबली मच गई।
आनन फानन में पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो सारे रूम के दरवाजे बंद मिले।मैरेज हाल की मालकिन संगीता जायसवाल पत्नी स्व. राम स्वरूप ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस भी उस वक्त बेबस नज़र आई जब आग वाले रूम तक पहुंचने के रास्ते बंद मिले।लोगों ने किसी तरह मैरेज हाल के नीचे स्थित कैनरा बैंक के बगल वाले सीढ़ी के रास्ते चैनल गेट में लगे ताले को तोड़ कर आग वाले रूम में पहुंचे तो चारो तरफ धुंआ फैला हुआ था जिससे आग पर काबू पाने पहुंचे लोगों के दम घुटने लगे।
और लोग वहां से हट गए।कुछ देर बाद प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंच बहादुरी से आग वाले रूम में घुसे तो देखा शार्ट सर्किट की वजह से स्टोर रूम में रखे प्लास्टिक के सभी सामानों में आग लगी थी।प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों संग काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक जौनपुर से फायर बिर्गेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी थी और फायर बिर्गेड के जवानों ने पानी के द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।