खुटहन, जौनपुर । ग्रामीण विकास इंटर कॉलेज पटैला के प्रांगण में रविवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष इंदू सिंह की अध्यक्षता ब्यापारियो की बैठक की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से शहाबुद्दीन को ब्लाक इकाई खुटहन के पटैला बाजार का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मयाशंकर निगम, अशोक कुमार, बलराम अग्रहरि, मनोज सोनी,राजकुमार निगम, महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रमोद, शहजाद खान, रईश खान, सुनील सिंह और शारिक अंसारी को उपाध्यक्ष। मनोज सोनी, ज्ञान चंद्र सोनी, असलम अंसारी, बैजनाथ, नरेन्द्र मौर्य, रिजवान अंसारी, डा. एफ लाल, अरसद अंशारी, एजाज अंसारी और मोहम्मद अबरार को मंत्री पद की जिम्मेदारी तथा सुबाष चंद्र, अंकित, असलम, मिनहाज, फारुक अहमद, अंसार, अब्दुल अंसारी, जाबिर अंसारी, गुड्डू मोदनवाल, और अजय गुप्ता को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। बसंत मौर्या को प्रचार मंत्री तथा अब्दुलकवी कुरैशी को मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई। सभी पदाधिकारियो को जिला अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैठक का संचालन भगौती यादव ने किया।