सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामलीला के मंचन का आयोजन
रविवार कों होगा भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक का मंचन
डोभी, जौनपुर । डोभी ही नही जौनपुर तक अपनी ऐतिहासिक महत्ता की अलग पहचान रखने वाले हरिहरपुर गांव में सिद्ध संत किनाराम द्वारा स्थापित ऐतिहासिक मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी किया गया । हलांकि कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ प्रशासन मुस्तैद था तो वही आदर्श रामलीला समिति हरिहरपुर के कार्यकर्ताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रामलीला का मंचन किया । डोभी के हरिहरपुर की रामलीला और ऐतिहासिक मेला पूरे क्षेत्र में अपनी मंचन शैली के लिये चर्चित रहता है ।
शरद पूर्णिमा के दिन हरिहरपुर में रावण वध और श्री राम प्रभु के अयोध्या आगमन का का मंचन किया जाता है । रावण वध के दृश्य में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, भईया लक्ष्मन, प्रभु हनुमान, माता काली व अन्य बानर सेना सहित लंकाधिपति रावण से युद्ध करते है । यहां के रामलीला में यह भी मंचन किया जाता है कि रावण अथक तपस्या करके मां काली कों प्रसन्न कर अपने पक्ष में युद्ध करने के लिये आमंत्रित करता है । पंरतु कुछ ही समय में मां काली रावण के दुराचार कों समझ जाती है और श्री राम प्रभु के आग्रह पर उनके पक्ष से रावण के विरुद्ध युद्ध करने लगती है । साथ ही साथ यह भी दिखाया जाता है कि रावण जब तरह तरह के मायावी रूप धारण करता है तों युद्ध में भगवान श्री राम भी दिव्य रथ पर सवार होकर रावण से दो दो हाथ करते है ।