32.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

शरद पूर्णिमा के दिन हरिहरपुर के ऐतिहासिक मेले में रावण वध का मंचन #Realviewnews

जरूर पढ़े

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामलीला के मंचन का आयोजन

रविवार कों होगा भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक का मंचन

डोभी, जौनपुर । डोभी ही नही जौनपुर तक अपनी ऐतिहासिक महत्ता की अलग पहचान रखने वाले हरिहरपुर गांव में सिद्ध संत किनाराम द्वारा स्थापित ऐतिहासिक मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी किया गया । हलांकि कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ प्रशासन मुस्तैद था तो वही आदर्श रामलीला समिति हरिहरपुर के कार्यकर्ताओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रामलीला का मंचन किया । डोभी के हरिहरपुर की रामलीला और ऐतिहासिक मेला पूरे क्षेत्र में अपनी मंचन शैली के लिये चर्चित रहता है । शरद पूर्णिमा के दिन हरिहरपुर में रावण वध और श्री राम प्रभु के अयोध्या आगमन का का मंचन किया जाता है । रावण वध के दृश्य में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, भईया लक्ष्मन, प्रभु हनुमान, माता काली व अन्य बानर सेना सहित लंकाधिपति रावण से युद्ध करते है । यहां के रामलीला में यह भी मंचन किया जाता है कि रावण अथक तपस्या करके मां काली कों प्रसन्न कर अपने पक्ष में युद्ध करने के लिये आमंत्रित करता है । पंरतु कुछ ही समय में मां काली रावण के दुराचार कों समझ जाती है और श्री राम प्रभु के आग्रह पर उनके पक्ष से रावण के विरुद्ध युद्ध करने लगती है । साथ ही साथ यह भी दिखाया जाता है कि रावण जब तरह तरह के मायावी रूप धारण करता है तों युद्ध में भगवान श्री राम भी दिव्य रथ पर सवार होकर रावण से दो दो हाथ करते है ।

 

इस बार की रामलीला में श्री राम की भूमिका में पंकज पाण्डेय, लक्ष्मण की भूमिका में शिवम पाण्डेय, सीता इशू पाण्डेय, मुख्य रावण की भूमिका में सूरज दूबे गोलू, रावण के मायावी रूप की भूमिका में पुनीत लाल श्रीवास्तव, हनुमान की भूमिका में बादल दूबे, माता काली की भूमिका में मिण्टू लाल श्रीवास्तव रहें । आदर्श रामलीला समिति हरिहरपुर के अध्यक्ष मोनू पाण्डेय और कोषाध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त करते हुये रविवार कों रामलीला के अगले दृश्य भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक के मंचन की जानकारी दी ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This