रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, (जौनपुर) । प्रकाश पर्व दीपावली के पूर्व धनतेरस पर नगर का साप्ताहिक बन्दी होने के कारण व्यापारियों में काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।जिसे लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शाहगंज इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी से मिलकर एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सम्बोधित सौंप त्योहार के मद्देनजर साप्ताहिक बन्दी में छूट देने की मांग की।मांग पत्र में कहा गया की धनतेरस हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है।धनतेरस के दिन सोने चांदी आदि के आभूषण एवं बर्तन आदि की खरीददारी का विशेष महत्त्व है।उसी दिन नगर का साप्ताहिक बन्दी है।जिससे व्यापारियों के साथ साथ आमजनमानस को भी काफी असुविधा होगी।एवं धार्मिक अनुष्ठान पूरी करने में दिक्कतें आएँगी।
प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से धनतेरस पर साप्ताहिक बन्दी में दुकानें खोलने की अनुमति की मांग की।
युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
शाहगंज (जौनपुर) । बीते दिनों युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
गांव की एक युवती को बीते दिनों बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी मो कमरूद्दीन पुत्र मुसीर अहमद को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कोतवाली पुलिस ने गांव के समीप से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
बिजली विभाग का चला हंटर,किए लाखो की वसूली
जौनपुर : सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अख़्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम द्वारा शाहगंज व खेतासराय के पूरे सर्किल में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 9 लाख रूपये की वसूली किए इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 30 कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान की जानकारी एक्सियन ऑफिस में ऑपरेटर पद पर तैनात पंकज ने दी।