जन्मदिन पर वर्चुअल संवाद कर जताया आभार
रिपोर्ट – प्रकाश सेठ
रीयल व्यू न्यूज, वाराणसी । राज्यमन्त्री( स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प ,न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल ने अपना 54 वाँ जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कराया, मंत्री रविन्द्र ने सुबह अपने फेसबुक पेज से सभी से अपील की कि कोरोना काल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, फिजिकल रूप से मिलना संभव नही हो पायेगा, आवास पर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और इसके बाद सोशल मीडिया फोन, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों व कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं के तांता लगा रहा, मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भी सभी को फोन, ट्विटर व फेसबुक पर सबका आभार जताया, इस दौरान उन्होंने रमाकांत नगर कालोनी व राजातालाब स्थित आर एस वर्ल्ड स्कूल में वृक्षों का रोपण भी करवाया, और स्वयं संकटमोचन मंदिर परिसर में भगवान राम , हनुमान जी महंत विशम्भर नाथ मिश्र जी आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया, सभी कार्यकर्ताओं से मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने वर्चुअल संवाद के सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।