विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में निकाली गयी भव्य पदयात्रा #Realviewnews
रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र
लालगंज (आजमगढ़ ) । विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे रामराज्य आएगा घर घर भगवा छायेगा, राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे के नारे के साथ नगर मे भव्य पदयात्रा निकाली गयी । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह महाभियान समिति लालगंज के तत्वाधान मे सरस्वती विद्या मंदिर पर गणेश पूजन कर भव्य पदयात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण कर रामजानकी मैदान होते हुए पुनः सरस्वती विद्या मंदिर पर आ कर समाप्त हुआ । पदयात्रा मे हाथी ,घोड़ा घंटा शंखनाद भी शामिल थे । श्री राम को हाथी पर जानकी माता जी को रथ पर बैठा कर विहिप के कार्यकर्ता ढोल, तासा व शंखनाद करते हुए रामराज्य आएगा हर घर मे भगवा छायेगा का नारा लगा रहे थे । पदयात्रा मे नगर अभियान प्रमुख डा. देबाशीष शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष राकेश दूबे, राम बिहारी गिरी, विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी ,नगर प्रचारक मनीष, आदर्श ,चंदन मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, चैयरमैनविजय सोनकर, मण्डल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, सुनील सिंह डब्बू, प्रमोद सरोज, सर्वेश राय, शिव प्रताप सिंह, संचिता श्री चौहान, उत्कर्ष तिवारी, अजय दुबे ,गुलाल मिश्रा, अशोक सोनकर, कृष्ण कुमार मोदनवाल , गौरव कुमार रघुवंशी ,संजय जयसवाल, सत्यप्रिय सिंह, विनोद राय, धर्मेंद्र सोनकर ,यशवंत साहू, आनन्द राय, विशाल राय अरविंद कनौजिया जितेंद्र सोनकर प्रद्युम्न राधेश्याम अमित अंसदार यादव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनिल सिंह चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।