शाहगंज, (जौनपुर) । गुरुवार की सुबह कुशीनगर से चलकर कोतवाली पहुंची विवाहिता ने अपने पति पर अपनी दस वर्षीय बच्ची को भगा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया।
जानकारी के अनुसार हाटा खास थाना हाटा जनपद कुशीनगर निवासी विवाहिता उम्मे हबीबा पुत्री मो. हबीब की शादी 15 वर्ष पूर्व सैफुल्ला पुत्र इजहारुद्दीन हाल पता भादी खास थाना शाहगंज से हुई थी।जिससे उक्त विवाहिता के दो बच्चे 13 वर्षीय ओबेदुल्ला एवं एक बच्ची 10 वर्षीय सोमैय्या फात्मा हैं।विवाहिता ने आरोप लगाया की शादी के बाद से ही उसका पति तरह तरह प्रताड़ित करता रहता था।और बराबर घर से बाहर ही रहता था।दो माह पूर्व वह घर आया और उसकी बेटी सोमैय्या को बहला फुसला कर यह कह कर ले गया की दोचार दिन बाद रिश्तेदारी में घुमाकर ले आएगा।मगर दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक नही ले आया।विवाहिता ने बताया की बच्ची मांगने पर वह कहता है की उसने दूसरी शादी कर ली है अब वह बच्ची को भूल जाए।
फिलहाल उक्त विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।