जौनपुर कारागार के माहौल के दो दिन गर्म होने के बाद अब जेल प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है।
जौनपुर । जिला कारागार के माहौल के दो दिन गर्म होने के बाद अब जेल प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान एक-एक बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आंतरिक खामियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। बंदियों में गुटबंदी को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जेल प्रशासन का मानना है कि गैर जिलों के निरुद्ध अपराधी जेल में गुटबंदी करने के साथ ही बंदियों को भड़का रहे हैं। इसे लेकर जहां चार बंदियों को सोमवार व मंगलवार को दूसरे जनपद के जेलों में भेज दिया गया, वहीं अन्य पर भी नजर रखी जा रही है। सोमवार को दोपहर बंदियों के मारपीट पर आमादा हो जाने व मंगलवार को भूख हड़ताल करते हुए भोजन का बहिष्कार कर देने से जेल प्रशासन बेहद चौकन्ना हो गया है। जिला जेल में गैर जिलों के कुल 30 बंदी निरुद्ध हैं। इसमें से चार को विवाद के बाद दूसरी जेलों में भेज दिया है। इसमें दो शातिर अपराधियों को सोमवार की देररात जबकि दो को मंगलवार को दोपहर में जिलाधिकारी से अनुमति लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानांतरित कर दिया गया। इसमें चोलापुर (वाराणसी) निवासी बच्चा यादव को सेंट्रल जेल नैनी (प्रयागराज) और आजमगढ़ निवासी राजन यादव को सुल्तानपुर जिला कारागार, प्रतापगढ़ निवासी दिग्विजय उर्फ भोलू को वाराणसी सेंट्रल जेल जबकि सुल्तानपुर निवासी अनुराग उर्फ अनी को गाजीपुर जिला कारागार भेजा गया है। हत्यारोपित बच्चा यादव करीब तीन साल पहले वाराणसी जेल से स्थानांतरित होकर जिला कारागार में आया था। लूट-हत्या के आरोपित राजन यादव को करीब साल भर पूर्व आजमगढ़ से यहां भेजा गया था। लूट के आरोपित दिग्विजय उर्फ भोलू को आजमगढ़ और हत्यारोपित अनुराग उर्फ अनी को सुल्तानपुर जेल में बवाल करने के कारण वहां से पिछले साल यहां भेजा गया था। अब जेल में गैर जनपदों के 26 बंदी बचे हैं।
विवाद के बाद अब बंदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है
विवाद के बाद अब बंदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जेल की आंतरिक खामियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। जिन बंदियों को दूसरी जेलों में स्थानांतरित किया गया है वे गुटबंदी कर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को शांति भंग के लिए उकसा रहे थे। सभी लंबे समय से विभिन्न जेलों में निरुद्ध हैं। इनका इतिहास रहा है कि ए जिस भी जेल में रहते हैं, वहां साथी बंदियों को हिंसक गतिविधियों के लिए लामबंद करते हैं।
-राज कुमार, जेलर।
विज्ञापन
शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews
उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर ।
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु