
रिपोर्ट – प्रतीक पाण्डेय
रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिये लोगों द्वारा अपार जनसमर्थन मिल रहा है । जिसे देखें वो इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग कर भगवत कृपा प्राप्त कर लेना चाह रहा हैं । इसी क्रम में मड़ियाहूं के प्रतिष्ठित व्यवसायी, रामबली आभूषण भण्डार के मालिक एवं भाजपा कार्यकर्ता विनोद सेठ ने अपनी माता जी जड़ावती देवी के द्वारा राम मंदिर निर्माण के उद्देश्य से 51 हजार रुपये का सहयोग चेक के माध्यम से दिया ।
इस अवसर पर मछलीशहर सांसद बीपी सरोज, जिला प्रचारक मछलीशहर पप्पू सिंह ने सहित भानु प्रताप सिंह, मनोज चौरसिया, अनिल श्याम दर्शन, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहें । वहीं उनके भाईयों में प्रमोद सेठ, राहुल सेठ व मनोज सेठ ने सबका आभार व्यक्त किया ।
ग्राहकों कों बेस्ट आभूषण उपलब्ध कराना मेरा लक्ष्य : राहुल सेठ
विज्ञापन