केराकत, जौनपुर ।तहसील क्षेत्र के अमहित गांव के इण्टर कालेज में शुक्रवार कों केराकत विधायक द्वारा कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र बांटा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मंडल कार्यसमिति के लोगों को विधायक केराकत दिनेश चौधरी के द्वार कोरोना वारियर्स प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया । अमहित गांव में कार्यकर्ताओं की सभा कों संबोधित करते हुए केराकत विधायक ने कहां कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करनें वाले सच्चे मसीहा है । आज हम अपने उन कार्यकर्ताओं कों सम्मानित कर रहें है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया । इस मौके पर गौतम मिश्र ‘गोलू’, जिला उपाध्यक्ष श्री बृजेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह सहित मण्डल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आदर्श चौबे ने किया ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]