
रिपोर्ट – कमलेश त्रिपाठी
बदलापुर । स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के नकहरा गांव में एक कार्यक्रम के तहत विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया । कार्यक्रम की शुरुआत विधायक द्वारा प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत किये गये कार्यों के लोकार्पण के साथ हुई । इस दौरान कम्बल वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम में लोगों कों सम्बोधित करते हुए विधायक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आगामी नीतियों के बारे में समझाया । उन्होने हर तरह से प्रदेश में योगी सरकार और देश में मोदी सरकार कों लोगो के लिये फायदेमंद बताया । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री विनोद मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान श्री गंगेश्वर तिवारी समेत कई ग्राम प्रधान, बीडीसी और भारी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
विज्ञापन
जौनपुर में यदि आप खरे सोने व चांदी के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आज ही आएं – रामबली सेठ आभूषण ( मड़ियाहूं वाले ) पता – के. सन्स के ठीक सामने कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
हमारे यहां सोने के आभूषणों पर वापसी पर कोई कटौती नहीं की जाती हैं – प्रो. राहुल सेठ ।
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
