डोभी, जौनपुर । शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत कोपा में उत्कृष्ट कार्य संपन्न कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी विजय द्विवेदी को बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सीडीओ साईं तेजा सीलम आईएएस ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया । विजय द्विवेदी डोभी ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं । कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पित श्री द्विवेदी को पूर्व जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने वर्ष 2018-19 व 2020 में स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था । लगातार तीन बार डोभी ब्लाक में अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित विजय कुमार द्विवेदी ने इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र की जनता का सहयोग व उच्चाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया । खंड विकास अधिकारी डा .छोटेलाल तिवारी , एडीओ पंचायत अजीत कुमार , प्रधान चंद्रकेश जायसवाल सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारियों ने श्री द्विवेदी को बधाई दी
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]