रिपोर्ट : कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, (जौनपुर) । विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने बुधवार को अपने पैतृक गांव अरसियां में दर्जन भर विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी सुविधाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे। सभी गांव में अटल मनरेगा पार्क, तालाबों के सुंदरीकरण, सामुदायिक शौचालय आदि के निर्माण की योजना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद विकास कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोई योजना अधूरी नहीं रहेगी।

इस दौरान मनरेगा पार्क व पंचायत भवन का शिलान्यास तथा तालाब, प्राथमिक पाठशाला, आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय, हाट पैड तथा शिव मंदिर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अरसियां अध्यक्ष भीम सिंह, राजन मिश्रा, ओम प्रकाश शुक्ला, सूर्यमणि पांडेय, सूरज पांडेय, राम सकल वर्मा, अमित त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन भाजपा नेता पवन पाल ने किया।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।

विज्ञापन