रिपोर्ट – राहुल मिश्रा
लालगंज, जौनपुर । जनपद में सक्रिय जनशक्ति वाहिनी में लालगंज तहसील क्षेत्र के सुलेमपुर गांव कों भी शामिल किया गया । यहां से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में विकास मिश्रा को जनशक्ति वाहिनी का जिला सचिव नियुक्त किया गया ।
विकास कों जिला सचिव बनाये जाने पर उनके करीबियों में खुशी व्याप्त हो गयी । वही विकास ने बातचीत में बताया कि वह संगठन कि जिम्मेदारियों का पूरी कर्तव्य निष्ठा से निर्वाह करेंगे, तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह व राष्ट्रीय सलाहकार विमल सिंह के विचारों का पूर्ण अनुकरण करेंगे । साथ हीं अपने गांव क्षेत्र के विकास के लिए पुरजोर मेहनत करेंगे । सम्बोधन के बाद सभी ने विकास को माला पहनाकर व बुके देकर बधाई दी ।
इस अवसर पर आयुष पांडेय जिला अध्यक्ष, श्रेयस यादव जिला संगठन मंत्री, प्रिंस पंडित प्रभारी जौनपुर, राजीव गौड़ लालगंज ब्लाक अध्यक्ष, कुंवर बहादुर मिश्रा, केदार यादव, विजय नाथ सिंह दयाराम यादव लालसहाब यादव विनोद मिश्रा सत्येंद्र मिश्रा मंगला चौबे संजय कुमार दुबे नंदलाल मौर्य विनोद मौर्य पारस सिंह राहुल मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।
विज्ञापन