वाराणसी । नदेसर क्षेत्र में बीयर शॉप और देसी शराब दुकान के बाहर सड़क पर जाम छलकाना लोगों को भारी पड़ गया। एसएसपी अमित पाठक की नजर नदेसर क्षेत्र में जब बियर शॉप के बाहर युवकों पर पड़ी तो वह वाहन रुकवा कर नजदीक पहुंचे। सिविल ड्रेस में कप्तान को युवक पहचान न सके। इस दौरान चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। इस लापरवाही पर एसपी ने सख्त रुख अख्तियार किया और तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही जिम्मेदारी नहीं निभाने पर नगर निगम चौकी इंचार्ज एसआई रामनरेश यादव को भी लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी ने कहा कि शराब की दुकान के बाहर अगर इस तरह की गतिविधियां मिली तो पहले चौकी प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद सुधार नहीं हुआ तो थानेदार और क्षेत्राधिकारियों पर भी कार्रवाई तय है। शराब दुकान के बाहर इस तरह की लापरवाही के लिए आबकारी विभाग को भी सचेत कर दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी को संबंधित फोटोग्राफ्स भेज कर सामान्य दुकानों की जांच के लिए कहा गया है। साथ ही पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी।