रियल व्यू न्यूज, वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा पर एक और पुल का तोहफा जल्द मिलेगा। यह पुल ऐतिहासिक राजघाट पुल के बगल से गुजरेगा। इसकी चौड़ाई व लंबाई राजघाट पुल की तर्ज पर ही होगी। फोरलेन के साथ 70 मीटर चौड़ाई वाला गंगा में यह नया पुल होगा। ऊपर से सड़क तो नीचे से रेलवे लाइन गुजरेगी। पुल का निर्माण अभी डीपीआर स्तर पर है। अधिकारियों के अनुसार योजना पर कुल दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
