39.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

वाराणसी: देर रात बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद बदमाश फरार #Realviewnews

जरूर पढ़े

रियल व्यू न्यूज, वाराणसी । खोजवा क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया।वाराणसी के सरायनंदन दशमी में शनिवार की रात एक बदमाश ने नाइट ड्यूटी के लिए जा रहे संविदा विद्युतकर्मी राजेश कुमार विश्वकर्मा(29) के सिर में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही गली से होते हुए भाग निकला। मौके से .32 बोर के असलहे का एक खोखा बरामद हुआ है। वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

( मृतक की फाईल फोटो )

पुलिस आशनाई का विवाद और पुरानी रंजिश को वजह मान कर सुंदरपुर, सरायनंदन दशमी और आसपास के अन्य मुहल्लों के संदिग्ध गतिविधियों वाले छह युवकों को हिरासत में लेकर वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है। लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर क्षेत्र के झमरहवा मुहल्ला निवासी राजेश शंकुलधारा विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर काम करता था। वह नाइट ड्यूटी के लिए घर से बाइक से सुंदरपुर-खोजवा मार्ग से शंकुलधारा जा रहा था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार, राजेश सरायनंदन दशमी में कृष्णदेव नगर कॉलोनी के मोड़ के समीप पहुंचा था, तभी एक गली से पैदल ही आकर खड़ा बदमाश ने उसे मुक्का मार कर सड़क के किनारे गिरा दिया। इसके बाद असलहा निकाल कर राजेश के सिर पर दो गोली मारीं और फिर वह पास की ही एक गली में पैदल ही भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस राजेश को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This