रियल व्यू न्यूज, वाराणसी । खोजवा क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां मृत घोषित कर दिया।
वाराणसी के सरायनंदन दशमी में शनिवार की रात एक बदमाश ने नाइट ड्यूटी के लिए जा रहे संविदा विद्युतकर्मी राजेश कुमार विश्वकर्मा(29) के सिर में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही गली से होते हुए भाग निकला। मौके से .32 बोर के असलहे का एक खोखा बरामद हुआ है। वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
( मृतक की फाईल फोटो )