खुटहन ( जौनपुर) । भटपुरा गांव में सेवईं नाले पर ग्यारह लाख की लागत से बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गुरूवार को पहुँचें बीडीओ दो साल बाद भी आधे से अधिक काम बाकी देख भड़क गए। उन्होने हर हाल में पुल का काम एक माह के भीतर पूर्ण कराये जाने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया। इसके अलावा गांव में कटाव रोकने के लिए बनाए गये बंधा में खामियाँ पाकर नाराजगी जाहिर किया।उक्त गाँव में के मध्य से निकले सेंवईं नाले के चलते गांव दो फाट में बंट गया है। लोग बास बल्ली के सहारे बनाए गये पुल के आरपार होते रहे हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसी समस्या के निदान के लिए दो वर्ष पूर्व यहां मनरेगा कनवर्जन योजना से ग्यारह लाख की लागत में पुल बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। तभी से पुल का निर्माण कच्छप गति से चलता चला आ रहा है। अब तक नाले के बीच मात्र तीन पाये तैयार किए जा सके है। ग्रामीणो की शिकायत पर निरीक्षण को पहुँचें बीडीओ गौरवेंद्र सिंह आधा अधूरा काम देख भड़क गये। उन्होंने ग्राम प्रधान को एक माह के भीतर काम पूरा कराने का कड़ाई से निर्देश दिया। इसके बाद वे मिट्टी कटाव रोकने के लिए गांव में बनाए गए बंधा को देखने पहुंच गए। यहाँ बंधा की ऊंचाई कम देख नाराजगी जाहिर किया। उसे तत्काल मानक के अनुरूप बनाए जाने का निर्देश प्रधान को दिया।