लालगंज, आज़मगढ़ । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज़मगढ़ के जिलाउपाध्यक्ष व गीतकार पं. सत्यनारायण मिश्र ‘साधक’ का निधन शुक्रवार को लालगंज तहसील के सिधौना गांव में उनके पैतृक निवास पर हुआ । बता दें कि श्री मिश्र बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे । जिलाउपाध्यक्ष सत्य नारायण मिश्र के निधन की खबर सुन ग्रामीण पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से विनती किये । लगभग दो दशक से जिला उपाध्यक्ष रहे मिश्र जी पेशे से पत्रकार तो थे ही साथ ही साथ वह गीतकार एवं कवि भी थे । स्व. मिश्र के शोक संवेदना क्रम में ग्रामीण पत्रकार सोसिएशन के संरक्षक विद्या प्रसाद पांडेय, जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय, संतोष यादव, संतोष मिश्रा , अखिलेश कुमार मिश्र ,विनय शंकर राय, देवेंद्र नाथ पांडेय, विजय प्रकाश पांडेय, जगत नारायण राय , अंजनी राय, रघुबंश मणि ,प्रदीप वर्मा , ओमप्रकाश मिश्र ओंकार मनोज सिंह, प्रभात कुमार सिंह , दिनेश त्रिपाठी , चंद्रिका प्रताप यादव , देवेंद्र मिश्र ,हिमांशु वर्मा ,पृथ्वीराज सिंह ,शशि कांत पांडेय अध्यक्ष ,कृष्ण मोहन उपाध्याय, नजमुसहर , सतेंद्र सिंह, धीरज सिंह ,ओम प्रकाश चौबे ,जीत बहादुर सिंह ,बृजेश पाठक समशाद अहमद , अजय मिश्र , आशुतोष मिश्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने दिया । सभी ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा की स्व मिश्र एसोसिएशन के प्रति समर्पित रहे जिससे एसोसिएशन उन्हें सदैव याद करता रहेगा ।