रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र
लालगंज, (आजमगढ़ ) । स्थानीय ब्लॉक के लेखाकार अंजनी कुमार श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर कर्मियो ने शोक सभा कर अपने को कार्य से विरत रखा । स्थानीय ब्लॉक के लेखाकार 55वर्षीय अंजनी कुमार श्रीवास्तव अपनी पुत्री कि शादी मे लखनऊ गए थे । शादी के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी उनको पीजीआई मे भर्ती कराया गया जहां पर बुधवार कि रात मे उनकी मृत्यु हो गयी । सूचना मिलते ही ब्लॉक कर्मियो मे शोक छा गया । आज प्रभारी ए. डी. ओ .पंचायत ओम प्रकाश सिंह कि अध्यक्षता मे ब्लॉक परिसर मे शोक सभा कर मृतक कि आत्मा कि शांति हेतु प्रार्थना कर कर्मचारी कार्य से विरत रहने का निश्चय किए । शोक सभा मे सत्येन्द्र, अरुण, विनोद, संजय उपाध्याय, सर्वेश राय जिलाध्यक्ष प्रधान संघ सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।