लालगंज, आजमगढ़ । डाक्टर्स वेलफेयर सोसायटी की बैठक मे कोविड 19 के निर्देशो का पालन करते हुए फूड पायजनिंग पर विस्तृत चर्चा की गयी । डाक्टर्स वेलफेयर सोसायटी की बैठक बुधवार को डा.एस. आर. सरोज कि अध्यक्षता मे आहूत की गयी । बैठक मे कोविड 19 व फूड पायजनिंग पर चर्चा करते हुए अपने को जोखिम मे डाल कर लोगो की देख-भाल करने वाले चिकित्सको का उत्साह वर्धन करते हुए महामारी मे मरीजो की बेहतर देख-भाल करने का आह्वान किया गया ।( बैठक में शामिल लोग )
बैठक मे डा. बी. बी. सिंह, डा. देवाशीष शुक्ला, डा. अनवर, डा. एम. उपाध्याय, डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. अनिल विश्वकर्मा, डा. मनोज, डा. हमजा, डा. विजय शंकर, डा. राजवँत, डा. सतीश चंद्रा सहित कई अन्य डाक्टर उपस्थित थे । संचालन डा. प्रदीप कुमार राय किया।
रिपोर्ट - अखिलेश कुमार मिश्र
लालगंज, आजमगढ । स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत सिकरौरा एवं तिरौली में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष लालगंज रजनी कांत...