जफराबाद, जौनपुर । स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरीज अस्पतालों में दवा के लिए भटक रहे हैं, वहीं नेहरुनगर सीएचसी में बृहस्पतिवार को हजारों रुपये की उपयोगी दवा गुपचुप ढंग से फूंक दी गई। आग बुझाकर कुछ लोगों ने दवा के पत्ते उठाए तो उसकी वैधता तिथि 2022 लिखी थी। मामला उजागर होने पर विभाग में खलबली मच गई है। सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।
सिरकोनी ब्लॉक की नेहरुनगर सीएचसी पर बृहस्पतिवार को कुछ कर्मचारी पुराने सामान जला रहे थे। लोगों ने पहले तो सोचा कि कबाड़ जलाया जा रहा है, मगर पास पहुंचे तो उसमें दवा थी। आग बुझाकर दवा के पत्तों को उठाया तो उस पर लेवोनोर्गेस्ट्रेल (हार्मोनल दवा) अंकित था। इसकी उपयोग वैधता तिथि अक्तूबर 2022 लिखी थी। इसकी सूचना अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को दी गई। इस बावत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार का कहना था कि दोपहर में आवश्यक कार्य से बाहर गए थे। इस घटना की जानकारी नहीं है। अगर किसी कर्मचारी ने ऐसा किया है तो उस पर कार्रवाई होगी। वहीं, सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
अगर आप बी.टेक, पालिटेक्निक, बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाम के साथ साथ बीएड, बीटीसी, बी. फार्मा, डी. फार्मा, व अन्य डिप्लोमा के लिए कालेज खोज रहें हैं
तों आज हीं ज्वाइन करें अम्बिका प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड पॉलीटेक्निक ।
